Betul News : अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन और गन्ने की फसल, किसानों ने ज्ञापन सौंप कर मांगा मुआवजा

Betul News : अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन और गन्ने की फसल, किसानों ने ज्ञापन सौंप कर मांगा मुआवजाBetul News : अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन और गन्ने की फसल, किसानों ने ज्ञापन सौंप कर मांगा मुआवजाBetul News : अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन और गन्ने की फसल, किसानों ने ज्ञापन सौंप कर मांगा मुआवजा;

By :  Demo
Update: 2024-01-03 16:45 GMT
story

बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी आदिवासी प्रकोष्ठ ने पाढर क्षेत्र के किसानों को अतिवृष्टि से हुए फसल की नुकसानी का मुआवजा देने की मांग की है।...

बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी आदिवासी प्रकोष्ठ ने पाढर क्षेत्र के किसानों को अतिवृष्टि से हुए फसल की नुकसानी का मुआवजा देने की मांग की है। आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. रमेश काकोड़िया और उपाध्यक्ष कमलेश काकोड़िया के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि पाढर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। अति बारिश होने से किसानों की फसल मक्का, उड़द, सोयाबीन एवं गन्ना की फसल खेतों में ही नष्ट हो गई है। फसल नुकसान होने के चलते क्षेत्र के किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। ऐसी स्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी आदिवासी प्रकोष्ठ ने इन किसानों को सर्वे के आधार पर मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News