Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

HNI GYMKHANA ELECTION UPDATE EXCLUSIVE INSIDE STORY PUNJAB NEWS

Demo
27 Feb 2024 3:29 PM IST
HNI GYMKHANA ELECTION UPDATE EXCLUSIVE INSIDE STORY PUNJAB NEWS
x
“ना तू मुझे बुरा कह न मैं तेरी बुराई करूंगा” – ‘इस हमाम में सब नंगे हैं’ ! ‘अगर भेद खुलेंगे तो दूर तक जाएगी बात’, “चुनाव के बाद मिलकर कूटेंगे चांदी” !

शहर के अति-प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब के चुनावों में अधिक समय शेष नहीं बचा है। बावजूद इसके क्लब में चुनावी हलचल पूरी तरह से देखने के नहीं मिल रही...

शहर के अति-प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब के चुनावों में अधिक समय शेष नहीं बचा है। बावजूद इसके क्लब में चुनावी हलचल पूरी तरह से देखने के नहीं मिल रही है। चिर-विरोधी दोनों ग्रुप यानि कि अचीवर्ज़ एवं प्रोग्रेसिव धीमी रफ्तार से अपना चुनाव प्रचार जारी रखे हुए हैं।

इसी बीच दोनों ग्रुपों के कुछ उम्मीदवारों को लेकर बेहद चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। जिसको सुनते ही किसी के भी पैरों तले ज़मीन खिसक जाए। क्लब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ उम्मीदवार कहने को तो एक दूसरे कि खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। मगर उनके बीच इस बात को लेकर सहमति बन चुकी है, कि वह एक दूसरे के बारे में कुछ भी गलत नही कहेंगे। क्योंकि अगर एक उम्मीदवार दूसरे के बारे में खुलासे करते हुए उसके भेद खोलेगा तो दूसरा उम्मीदवार भी मजवूरीशव अपने पत्ते खोलते हुए उसके खिलाफ सारे कच्चे-चिटठ् खोल देगा जिससे दोनों की ही सदस्यों के सामने फजीहत होगी और चुनावों में केवल नुक्सान ही उठाना पड़ेगा।

दरअसल इसके पीछे पिछले कुछ सालों के दौरान क्लब सदस्यों को विकास कार्यों के नाम पर लगाए गए चूने को मुख्य वजह बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि क्लब के इस हमाम में सब नंगे हैं। क्योंकि पुराने पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यकाल के दौरान कुछ न कुछ गलतिया ज़रूर की हैं। जिससे उनके ऊपर छींटाकशी होती रही है। ऐसे में अगर एक अंदरूनी जानकारी रखने वाला उम्मीदवार अपने विरोधी के चेहरे से नकाब हटाने का काम करता है। तो दूसरा उम्मीदवार भी जो पूरी अंदरूनी जानकारी रखता है, वह खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए दूसरे पर कीचड़ अवश्य उछालेगा। इसलिए यह सहमति बनाई गई है, कि बिना किसी पर कीचड़ उछाले सीधा-सीधा चुनाव लड़ा जाए। क्योंकि चुनाव चाहे अलग-अलग लड़े जा रहे हैं, मगर बाद में तो एक साथ मिलकर ही मोटी चांदी कूटनी है। 

Next Story